आशुतोष एक ऑटिस्टिक बच्चा है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित है. मंगलवार को डीडीसी मनीष कुमार ने जिला मुख्यालय में उसे सम्मानित किया. इस मौके स्पेशल बच्चों के लिए काम करने वाली एस्पायर संस्था से जुड़े लगभग 30 बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे. सभी बच्चों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य किया और अपनी खुशी जाहिर की. इस अवसर पर एस्पायर संस्था की उपाध्यक्ष और आशुतोष की मां डॉ निवेदिता पाणिग्रही ने बताया कि उनके पुत्र ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. इंडियन अबेकस करनडीह की ओर से यह सम्मान दिया गया है. सम्मान पाकर आशुतोष भी काफी खुश है.