इस दौर हत्याकांड के आरोपी चौडा राजू के घर पुलिस ने जबरदस्ती यहां छापामारी कर उसके घर से दो कर एक पिकअप वैन एक बुलेट मोटरसाइकिल एक हीरो होंडा बाइक एक स्कूटी और एक टेंपो को जप्त किया घर में मौजूद महिलाओं से इन वाहनों के कागजात मांगे गए तो महिला कागज प्रस्तुत नहीं कर सकी इस पर पुलिस ने सभी वाहनों को जप्त कर लिया पुलिस ने घर में राजू चौड़ा को ही की तलाश की लेकिन वह घर पर नहीं मिला पुलिस उसके अन्य संगीत दिखाने पर छापामारी कर रही है।