जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित रानी सती मंदिर से श्री रानी सती सत्संग समिति के द्वारा पिछले कई वर्षों से मंगसिर नवमी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है, इस दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम में कलश यात्रा के साथ-साथ दादी कथा भजन संध्या और भागवत कथा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी धूमधाम के साथ समिति द्वारा तीन दिवसीय मंगसिर नवमी मनाई जा रही है, पहले दिन समिति के महिला सदस्यों ने दादी के नाम की मेहंदी लगाई और दूसरे दिन हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में इस कलश यात्रा में शामिल होकर पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण किया जानकारी देते हुए श्री रानी सती सत्संग समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष को मिलाकर 24 वा मंगसिर नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के बाद दादी भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न राज्यों के मशहूर कलाकार शामिल होकर भजनों की अमृत वर्षा करेंगे साथ उन्होंने बताया कि अंतिम दिन मंगल पाठ का आयोजन कर मंगसिर नवमी का समापन होगा