चांडिल। चांडिल के समाजसेवी संदीप मंडल ने डोडा के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर चौका थाना में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि पालना डैम से अपने घर आने के क्रम में चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के पास गाड़ी संख्या जेएच 01एफबी 9258 में डोडा का अवैध कारोबार किया जाता है. उन्होंने ने प्रशासन से इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है.