चांडिल। झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय संयुक्त महासचिव शैलेंद्र मेथी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चांडिल नियोजनालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सिलेंडर मेथी ने कहा राज्य सरकार ने 2021 में जो अधिसूचना जारी किया है उसके आधार पर नियोजन नहीं होने पर झारखंड श्रमिक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार जो पारदर्शिता के साथ नियोजन नीति को लाया है इस नियोजन नीति का लाभ यहां के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा नियोजन नीति को कोई भी कंपनी पालन नहीं कर रही है। इसके कारण आने वाले दिनों में यहां के सभी बेरोजगार युवा वर्ग सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। शैलेंद्र मैथी ने चांडिल नियोजन पदाधिकारी को चांडिल क्षेत्र के सभी कंपनियों में नियोजन नीति 2021 लागु करने को कहा। इस मौके पर रिझु मांझी, सुकलाल मांझी, प्रफुल्ल सिंह मुंडा, खुदीराम सिंह मुंडा, भैया लाल कर्मकार, बबलू सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थित थे। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।