प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 28 करोड़ की लागत से ईंंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चार सड़क एवं एक पुलिया का रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ एवं ईंचागढ के झामुमो विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। जिसमें चौका के रूगड़ी से पदोडीह तक सड़क, टीकर से तिरूलडीह तक सड़क, छोटा चुनचुड़िया से ईंचागढ़ तक सड़क एवं टीकर से पातकुम तक सड़क शामिल है। इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। उन्होंने संवेदक को हिदायत देते हुए कहा कि काम की गुणवत्ता में किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्य में किसी भी तरह की कोताही पाए जाने पर काम रोक देने को कहा। उन्होंने कहा कि बहुत मेहनत से पैसा लाते हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधि की भी जिम्मेवारी बनती है, कि वे काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें। इस मौके पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, दिवाकर सिंह, जिला महामंत्री मधु गोराईं, सारथी महतो, आकाश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।