–जिसके पास से 10 मोबाइल 32 सिम कार्ड ₹9000 नगद बरामद किया है। इस मामले में अभी तीन आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार के सभी जमशेदपुर में आते थे 10 से 15 दिन बाद फिर चले जाते थे,ये एपीके फाइल शेयर करके, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर और ओटीपी मांग कर लोगों से ठगी करते थे, उनके विरोध एनसी सीआरपी पोर्टल में दो शिकायत पाई गई है, जमशेदपुर आने के बाद क्राइम करने के बाद ये वापस चले जाते थे इनके साथ शामिल गिरोह में तीन अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है पुलिस ने अनुमान लगाया है कि बहुत जल्द ये पुलिस की गिरफ्त में होंगे