प्रदेश सहायक सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई है. इंडिया के साथ पार्टी का गठबंधन हुआ है. भाजपा हटाओ देश बचाओ अभियान के तहत यह बैठक की गई है. यहां संगठन की स्थिति क्या है इसका मूल्यांकन किया जा रहा है, अगर स्थिति बनी तो भाकपा का प्रत्याशी भी उतारा जाएगा. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा पर केंद्र का ध्यान नहीं है. बार बार धर्म से जुड़े मामलों को सामने लाकर लोगों को मुख्य मुद्दे से भटकाया जाता है. साथ ही रोजगार से जोड़ने और शिक्षित करने जैसे मुद्दों से दूर रखा जाता है.