
झामुमो की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और विधायक समर्थक उपस्थित थे. वीओ—बैठक की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. विधायक ने सभी बूथ पर बूथ कमेटी बना कर पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से संपर्क मजबूत किए जाने पर चर्चा की. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राजनीति में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है. अपनी बातें और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम सोशल मीडिया बन गया है. विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनाव में भी सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होगा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में और हेमंत सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं.