जमशेदपुर से देश भर के लोगों को अश्लील वीडियो दिखाकर शिकार बनाने वाले तीन आरोपियों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी आसिफ रजा, परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी जगजीत सिंह और शंकरपुर निवासी समीर शर्मा शामिल है.

Spread the love

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किए है. जांच के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल में तीन फेक इंस्टाग्राम आईडी और एक फेक व्हाट्सएप आईडी बरामद किया है. इन्हीं आईडी का इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बनाया जाता था. गिरफ्तार सभी अरोपियों की उम्र 18-19 वर्ष की है. सभी शहर के बड़े स्कूलों में पढ़ चुके है और आगे की पढ़ाई कर रहे है. पुलिसिया पूछताछ में जानकारी मिली कि ये सभी कोलकाता से ट्रेनिंग लिए थे और ब्लैकमेल का पैसा प्रेमिकाओं पर उड़ाया करते थे कोलकाता से आने के बाद एक साल से सभी इस काम को अंजाम दे रहे है. अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर चुके है. पुलिस को इनके खातों से लाखों रुपये के लेन-देन का पता चला है जिसे पुलिस जांच कर रही है. इसके अलावा कई खातों को फ्रीज भी कर दिया गया है. ठगी से भी पैसे आते थे उसे आपस में बांटकर प्रेमिकाओं पर खर्च कर देते थे. इसके अलावा खुद के लिए महंगे सामान भी खरीदते थे.मिली जानकारी के अनुसार वे पहले लड़कियों की फोटो लगाकर कई फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाते है. इसके बाद रैंडम तरीके से किसी को भी फॉलो रिक्वेस्ट भेजकर बातें शुरु करते है. धीरे-धीरे उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहते है. एक तरफ से वे लोग अश्लील वीडियो चला देते है जिसपर लड़की की तस्वीर होती है. इसी बीच सामने वाले की हरकत की स्क्रीन रिकार्ड कर लेते है. इसके बाद उन्हें वीडियो को उनके सगे-संबंधियों को भेजने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *