आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें हिल टॉप, लिटिल फ्लावर, चिन्मया, लोयला, केरला समाजम, गुलमोहर, विवेक विद्यालय, शिक्षा निकेतन, राजेंद्र विद्यालय, डीएवी, डीपीएस, जीपीएस आदि स्कूल के विद्यार्थी शामिल थे. इस संबंध में सेवा धर्म मिशन के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि अभी बच्चे पाश्चात्य संस्कृति की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, ऐसे में संस्था का यह प्रयास है कि भारतीय संस्कृति से बच्चे अवगत हो और अध्यात्म की तरफ बढ़े . बच्चे नैतिकता के मार्ग पर चलें यही संस्था का संकल्प है. इस प्रतियोगिता का थीम सामाजिक और भक्ति से जुड़े गानों पर ही आधारित है. सुबह 8 बजे शुरू हुई संगीत प्रतियोगिता दोपहर एक बजे तक चली. वहीं शाम में 3 से लेकर रात 8 तक नृत्य प्रतियोगिता हुई.