जमशेदपुर
जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. घायल किन्नर का नाम माही किन्नर बताया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सहयोगी किन्नर ने बताया कि धंधे में वर्चस्व को लेकर कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर शहर में गुंडागर्दी करते हैं. पहले वे ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदसलूकी किया करते थे, जब उन्हें वहां से खदेड़ा गया तो अब पारंपरिक धंधे यानी शादी- विवाह और छठी- छिल्ला में पहुंच रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे हैं. हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बात को लेकर दूसरे गिरोह के सदस्यों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी हमलावर लाठी- डंडे और तलवारों से लैस थे. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. वैसे जमशेदपुर में किन्नरों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई का पुराना इतिहास रहा है.