इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान आयोजन समिति ने दी, बता दें इस फ़िल्म फेस्टिवल का यह 16 वा वर्ष है, इस बार कुल 13 फिल्मों कों इसमें शामिल किया गया है, 25 एवं 26 नवम्बर कों सेंटर फॉर एल्सलेंस मे इन फिल्मों कों प्रदर्शित किया जायेगा, तमाम फ़िल्म 6 मिनट से लेकर तक़रीबन 30 मिनटों की है जिसे लघु फ़िल्म कहा जाता है, तमाम फ़िल्में पर्यावरण संरक्षण, महिला शशक्तिकरण, मातृत्व, एवं राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर आधारित है.