ज्ञातव्य हो कि आज से लगभग 10 दस माह पूर्व मेसर्स गोल्ड लाइन लॉजिस्टिक्स के द्वारा उन्हें काम से बैठा दिया गया था !लेकिन कार्य से बैठाने के बाद उन्हें ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया था, जिसपर ठेका मजदूर ने AITUC,के राज्य सचिव -सह -Telco Mazdoor union, के महासचिव, अंबुज कुमार ठाकुर को लिखित आवेदन दिया, कई दौर वार्ता चलने के बाद आज श्रम अधीक्षक, जमशेदपुर, श्री राजीव कुमार, कि उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें मालिक के तरफ से उज्ज्वल दत्ता, तथा मजदूरों के तरफ से अंबुज कुमार ठाकुर,