साथ ही बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इन ट्रेनों में पहली ट्रेन में शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, दूसरी बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और तीसरी ट्रेन टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू शामिल है. इस खास मौके पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रेल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय जल शक्ति और जनजातीय मामलों के राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू सहित रेलवे के महाप्रंबधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.