सरायकेला की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है. मंगलवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर केंदु गाछ के समीप सड़क हादसे में सनराइज एंक्लेव निवासी स्कूटी सवार तिर्की दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए.

Spread the love

आदित्यपुर

जिसमें महिला की मौत हो गई है, वहीं शरण तिर्की गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें ईलाज के लिए टीएमच ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या JH22A- 1087 ने स्कूटी सवार दंपत्ति को बुरी तरह से रौंद दिया. बताया जाता है कि गाड़ी किसी फौजी का था. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर टीएम भिजवाया. वही मृत महिला के शव को भी मौके से हटा लिया. इधर घटना को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिले में हो रहे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों को लेकर गंभीर नहीं है, जिस वजह से आए दिन सरायकेला की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. वहीं घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *