झारखण्ड पुलिस मे ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों कों सम्मान देने हेतु इसका आयोजन किया जायेगा, इस कार्यक्रम मे शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों कों सम्मानित भी किया जायेगा, बता दें ट्रस्ट द्वारा लगातार वर्ष 2016 से इसका आयोजन चलते आ रहा है, देश के प्रख्यात ग़ज़ल सम्राट चन्दन दास इस कार्यक्रम मे अपनी प्रतुस्ती देंगे, साथ ही प्रसिद्ध हास्य कलाकार सौरव चक्रवर्ती भी इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे, जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संरक्षक भरत सिंह ने कहा की ज़ब ज़ब हम खुशियाँ मनाते है तब तब सड़कों पर उतर कर पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा मे तैनात रहते है, पुलिस कर्मी अपनी व्यक्तिगत सुख कों छोड़कर समाज की सेवा करते हैं, और कई इस दौरान शहीद भी हुए हैं, ऐसे मे इनका सम्मान आवश्यक है, और उससे पुलिस का मनोबल भी बढ़ता है.