चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) सोमवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में लोगों ने आस्था के साथ उदयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था एवं जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को लोगों ने अर्घ्य दिया। सोमवार की सुबह चांडिल के जिला परिषद सदस्य श्रीमती पिंकी लायेक ने सपरिवार चांडिल के बामनी नदी छठ घाट पहुंच कर उदयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया एवं क्षेत्र के सुख शांति की कामना किया।