चांडिल/Jagannath Chatterjee सरायकेला खरसावां जिला मुखिया संघ अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुखिया संघ अध्यक्ष भीम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में चांडिल में बैठक किया. इस दौरान सभी मुखियाओं ने अपनी पंचायत क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा एवं विचार विमर्श किया. भीम सिंह मुंडा ने कहा नरेगा, पीएचईडी जैसे कई सरकारी योजनाओं के संबंध में मुखिया से विचार विमर्श एवं चर्चा किए बिना ही योजना चलाई जा रही है. उन्होंने कहा इस संबंध में जिला मुखिया संघ जिला के उपयुक्त एवं जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे. चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने कहा पदाधिकारी के इस तरह मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. इस मौके पर चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रुचाप मुखिया शकुंतला देवी, मंगल मांझी, नीमडीह अध्यक्ष वरुण सिंह, पारुल उरांव, सुखराम मांझी सहित कई मुखिया उपस्थित थे.