मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बगैर विलंब किए थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने अपनी गाड़ी से युवक को टीएमएच पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम कुंदन शुक्ला बताया जा रहा है. इस बीच सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य लोग भी टीएमच पहुंचे और युवक के सम्बंध में जानकारी ली. वहीं घटना से युवक के परिजनों में मातम छा गया है. युवक रोड नंबर- 11 का राहनेवला बताया जा रहा है. जा रहा है कि युवक बीबीए का छात्र था और इसी साल उसकी नौकरी लगी थी. छठ के बाद वह पटना नौकरी ज्वाइन करने जाने वाला था. इस घटना के बाद पूरे आदित्यपुर कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.