सोनारी पुलिस को गुप्त सूचना मिलेगी विलास बस्ती निवासी प्रदीप गोराई हथियार के साथ घूम रहा है, देर ना करते हुए पुलिस ने प्रदीप को एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन के साथ धर दबोचा, पूछताछ के क्रम में प्रदीप ने बताया कि जनता बस्ती निवासी वीरेन सरदार ने उसे हथियार उपलब्ध कराया है पुलिस ने प्रदीप के बयान पर वीरेन को भी गिरफ्तार कर लिया जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया प्रदीप गोराई किसी घटना को अनजान देने के फिराक में था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया पुलिस ने प्रदीप के पास से एक देशी पिस्तौल दो जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किया है साथ ही प्रदीप को हथियार उपलब्ध कराने वाले वीरेंन सरदार को भी धर दबोचा गया है वीरेन के पास हथियार कहां से आई है इस विषय पर भी पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया प्रदीप का पूर्व में भी अपराधी की इतिहास रहा है