यूपी और लखनऊ से रंगोली की टीम जमशेदपुर पहुंची है और आकर्षक , सुगम तरीके से रंगोली बनाने की छलनी , रंग आदि की बिक्री रहे है । मान्यता है की दीपावली के दिन घर के आँगन और दरवाजे के द्वार पर रंगोली बनायी जाये तो मां लक्ष्मी का आगमन होती है, वैसे जमशेदपुर शहर मे लोग दीपावली का त्यौहार काफ़ी धूम धाम से मनाते है, वैसे रंगोली विक्रेताओं की माने तो बाजार मे बिक्री काफ़ी अच्छी है.