चांडिल/ Jagannath Chatterjee गुरुवार को नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल मे प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी कक्षा 6 से 10 तक के एक-एक छात्रा को कुमुदिनी देवी प्रेरणा कोश छात्रवृत्ति के तहत बीस- बीस हजार रुपये की राशि विद्यालय की तरफ से प्रदान की गयी. पुरस्कार पाकर सभी छात्रा बहुत ही खुश थी. अभिभावकों की तरफ से विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया. प्राचार्य ने बताया की नौरंगराय सुर्यदेवी ट्रस्ट के द्वारा प्रतिवर्ष कुमुदिनी देवी प्रेरणा कोश छात्रवृत्ति पुरस्कार कक्षा 6 से 10 तक के छात्रा के बीच प्रतियोगिता परीक्षा के मध्यम से कराई जाती है और सभी पहलुओ को ध्यान मे रखने के बाद यह राशि प्रदान की जाती है. छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम अनुष्का खां कक्षा 6, ऋतु महतो कक्षा 7, गीता कुमारी कक्षा 8, स्वीटी सेन कक्षा 9और संतोषी महतो कक्षा 10 है.