देर रात जमशेदपुर पहुंचे झारखंड रोल बॉल टीम का भव्य स्वागत टाटानगर रेलवे स्टेशन पर किया गया। जहां खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के लोग भी उनका स्वागत किया। झारखंड रोड बोल टीम के कोच चंदेश्वर साहू ने कहा हम लोग का लक्ष्य गोल्ड जितना था। लेकिन छोटी सी भूल की वजह से कांस्य पदक हम लोगों ने हासिल किया है। निश्चित ही आने वाले समय में झारखंड और बोल टीम गोल्ड हासिल करेगी।