जिलेके ग्रामीण एसपी के पास पहुचे परिजनों का कहना है कि मनोज गोराई जे के स्कूल दसवीं का छात्र था गांव में ही बच्चे बच्चे की लड़ाई में 2 दिन पूर्व विवाद हो गया था इसके बाद में हुआ था। कल देर शाम मनोज गोराई घर पर ही अकेले घर मे घुसकर गांव के लड़कों ने उसे पकड़ कर घर मे इतना मारपीट की गई कि वह दम तोड़ दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आज परिवार के लोग ग्रामीण एसपी से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे। और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।