इसके उद्घाटन समारोह मे टाटा स्टील स्पोर्ट्स हेड मुकुल चौधरी मौजूद रहे, इसमें वैसे छात्र शामिल हो रहे हैं जो पूर्व मे ज़ोनल और रिजनल खेलों मे पहले बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, इस नेशनल चैंपियनशिप मे देश भर के 10 रीजन से प्रतिभागी शामिल हुए हैं, पहली बार खो खो खेल मे पुरुष वर्ग का खेल हो रहा है, जिसमे चयनित प्रतिभागियों कों आगे खेलने का मौका मिलेगा.