जमशेदपुर
काफ़ी हो हंगामे के बाद शाम करीब छः बजे बच्चा नाटकीय ढंग से सविता राय ने बच्चे को महिला को सौंप दिया. महिला ने बताया कि सविता राय ने उसके बच्चे को बिस्किट खाने दिया. इस बीच वह काम में व्यस्त हो गयी. ढाई बजे जब उसे अपने बच्चे की सुध आयी और सविता राय से अपने बच्चे के संबंध में पूछताछ की तो उसने अभिज्ञता जाहिर किया. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को जानकारी देने की बात कही, जिसके बाद शाम करीब 6:00 के आसपास सविता राय ने उसे उसका बच्चा लाकर दे दिया. महिला ने बताया कि सविता राय ने ही अपने कुछ लोगों के साथ उसके बच्चे को गायब किया था. इधर महिला देर रात तक बागबेड़ा थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची है