चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार शाम भाजपा नेता अभय सिंह से मिले और पुष्पगुच्छ भेंट कर क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। संजय चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आगामी 23 नवंबर को होने वाले 27वां श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में आमंत्रित किया। अभय सिंह ने सहर्ष स्वीकार कर कार्यक्रम में आने की बात कही। मौके पर कला भवन के संजय शर्मा, राजीव साव, अश्विनी शर्मा उपस्थित थे।