एनआईटी का 13वां दीक्षांत समारोह चार नवंबर को

Spread the love

आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर का 13वां दीक्षांत समारोह में 4 नवंबर को होगा. समारोह में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 2 विद्यार्थी को गोल्ड मेडल और 20 को सिल्वर मेडल सहित 1040 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे. इसमें 42 पीएचडी, 158 एमटेक, 93 एमसीए, 84 एमएससी और 663 बीटेक के विद्यार्थी शामिल हैं. कार्यक्रम संस्थान के जिमखाना हॉल में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. उक्त जानकारी गुरुवार को संस्थान के निदेशक डॉ प्रो. गौतम सूत्रधर ने प्रेसवार्ता में दी. प्रेसवार्ता में रजिस्ट्रार निशीथ कुमार राय, डीन एकेडमी सीएम राव और एसोसिएट डीन एकेडमी एम राउत मौजूद थे.प्रेसवार्ता में संस्थान के विद्यार्थियों के चल रहे कैम्पस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया इस वर्ष अब तक के शीर्षस्थ सालाना पैकेज एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी अटलांसियन ने 6 छात्रों को 83-83 लाख रुपये दिया है. इस वर्ष 1040 विद्यार्थियों में से 990 छात्रों का कैम्पस देश के विभिन्न नामी कंपनियों ने कर लिया है. इसकी प्रतिशत 98.97 फीसदी है.प्रेसवार्ता में ही केंद्र सरकार की स्टार्टअप योजना की जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि संस्थान के कैम्पस में ही एलुमनी विद्यार्थियों को इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने के लिए 10 हजार एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है. वहीं एलुमनी के लिए केंद्र सरकार ने भी 4.90 करोड़ रुपए सहायतार्थ आवंटित कर दी है. भारत सरकार को साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने 3 साल तक के केंद्र के इम्प्लायी को वेतन आदि देने की घोषणा की है. इन्क्यूबेशन सेंटर का कार्य जून 2024 से शुरू हो जाएगा. यहां नए उद्यमी तैयार होंगे.।

2 गोल्ड मेडल, 20 सिल्वर मेडल सहित 1040 को मिलेगा प्रमाण पत्र
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सौंपेंगे प्रमाण पत्र
ऑस्ट्रेलियन कंपनी अटलांसियन 6 छात्रों को 83-83 लाख का सालाना पैकेज
इन्क्यूबेशन सेंटर के लिए एलुमनी को मिला 10 हजार एकड़ जमीन
केंद्र सरकार दिया 4.90 करोड़ रुपए, जून 2024 से शुरू होगा निर्माण कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *