परसुडीहा:राजस्व मौजा हलुदबनी में जमीन लूटेरों/अतिक्रमणकारियो के विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा रैयत ढाटु हेम्बरम की अध्यक्षता में विशाल बैठक संपन्न हुई।

Spread the love

जिसके आलोक में संयुक्त हस्ताक्षर कर शिष्ट मंडल के माध्यम से विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी, संख्या-03, आदित्यपुर,जमशेदपुर को ज्ञापन देकर वर्ष 1984-85 में स्वर्ण रेखा परियोजना द्वारा नहर निर्माण हेतु सुंदरनगर थाना अंतर्गत राजस्व मौजा ब्यांगबिल(1184) एवं परसुडीह थाना के अंतर्गत राजस्व मौजा हलुदबनी(1165) के बीच अधिग्रहित भूमि पर विगत लगभग एक-डेढ़ माह से क्षेत्र के बाहरी अज्ञात दबंग लोगों द्वारा गैर कानूनी रूप से कई एकड़ जमीन के लूटपाट व अतिक्रमण कर कब्जा करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई एवं अतिक्रमण रोकथाम हेतु अधिग्रहित भूमि का नक्शा के प्रति के साथ एक ज्ञापन दिया तथा जिसकी प्रति उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम,अनुमंडल पदाधिकारी,धालभूम, जमशेदपुर एवं अंचलाधिकारी,जमशेदपुर को भी दी गई साथ प्रति मुख्य सचिव झारखंड सरकार, रांची को भी प्रेषित की गई है ।
इस संबंध में श्री हेम्बरम द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में राजस्व मौजा हलुदबनी क्षेत्र में जमीन दलालों द्वारा सरकारी /गैर सरकारी जमीन को अनुसूचित क्षेत्र के तहत काश्तकारी अधिनियम 1908 के प्रावधानों का घोर उल्लंघन करते हुए गैर आदिवासियों को जमीन और कानून रूप से हस्तांतरित किया जा रहा है। समय-समय पर क्षेत्र के रैयतों/निवासियों द्वारा प्रशासन को आवेदन के माध्यम से संज्ञान में लेकर कार्रवाई की मांग की जाती रही है; किंतु किसी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है ।साथ ही रैयतों को अपनी जमीन भू-सम्पदा छिनाने का अंदेशा है ।इसके बावजूद भी समय रहते प्रशासन द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लेने अथवा कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के कई ग्रामों के स्वशासन मानकी-मुंडा व्यवस्था के तहत बड़ी बैठक आयोजित कर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है। ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। प्रतिनिधि शिष्ट मंडल में मुख्य रूप से ढाटु हेंब्रम, साहेब हेम्बरम, जगदीश भूमि ज, बबलू गणेश भूमिज आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *