झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन बुधवार को करीम सिटी कॉलेज में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

Spread the love

इससे पूर्व करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने पूष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर अतिथि के तौर पर पूर्वी घोष, शालिनी प्रसाद, सीता सिंह, बीपेंद्र सिन्हा, मिथिलेश कुमार उपस्थित थे. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का आयोजन लौहनगरी जमशेदपुर में होना एक बड़ी बात है. यह महोत्सव फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए कुछ नया जानने सिखने का अवसर प्रदान करता है साथ ही लोगों को अपनी नए आइडिया एवं क्रिएटिविटी को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. वहीं करीम सिटी मॉस कम्युनिकेशन विभाग की प्रमुख डॉ. नेहा तिवारी ने कहा कि झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में देश विदेश की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. फिल्म निर्माण से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी. करीम सिटी कॉलेज में फिल्म निर्माण विषय पढ़ाए जाते है. कॉलोज के विद्यार्थियों के लिए अपना कला दिखाने का एक अवसर है. यह महोत्सव 7 नवंबर तक चलेगा. वहीं
आयोजक संजय उदय सत्पथी ने कहा कि झारखंड फिल्म महोत्सव के प्राइज नाइट में मुख्य अतिथि के तौर पर सिने जगत की मशहूर अभिनेत्री मंदाकिनी सम्मानित अतिथि झारखंड के पद्मश्री मुकुंद नायक उपस्थित रहेंगे. अवार्ड नाइट समारोह का आयोजन एक्सएलआरआइ सबागार में किया जाएगा. जिसमें झॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे भूमिका कुमारी, दिव्यांशी कुमारी, जिया सिंह, ज्योति कुमारी, रितिका, पूजा, फिरदौस, अभिषेक सारंगी, मनमोहन मिश्रा, सुधीर कुमार, राजेश प्रधान, राज प्रामाणिक, अमित सिंह, जोली पति सत्पथी, सुदेशना सत्पथी, अभय सत्पथी, स्मारिका मिश्रा ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *