इस भाग दौड़ की ज़िंदगी मे जहाँ एक तरफ लोगो के खान पान में बदलाव हो रहा है वही दूसरी तरफ लोगो मे स्ट्रोक की समस्या बढ़ती जा रही है,इसके लिए विश्व स्ट्रोक दिवस पर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण जैसे शरीर के एक तरफ कमज़ोरी,ज़ुबान लड़खड़ाना,कन्फ्यूजन की स्थिति, चहरे पर टेढ़ा पन इन सब के संबंध में सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी साझा की,जानकारी देते हुए डॉक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि 40 वर्ष से ऊपर आयु होने के बाद लोग अपने शरीर का जांच कराए नशे से खासकर धूम्रपान, अल्कोहल से बचे,शरीर मे कोलेस्ट्रॉल, शुगर,मोटापा को कंट्रोल करें जो कि इस स्ट्रोक के मुख्य कारण है,उन्होंने बताया फ़ास्ट पर ध्यान दे फास्ट का मतलब है लक्षण से लेकर टाइमिंग तक कि जानकारी जिस से चिकित्सको को इलाज करने में सहूलियत होगी उन्होंने बताया कि विश्व स्ट्रॉक दिवस पर आज प्रण लिया गया कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके