
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने कहा की विपक्ष की भाजपा के द्वारा सरकारी कार्यक्रम को बाधा पहुँचाने के उद्देश्य से वहां विगत 10 दिनों से षड्यंत्र की जा रही थी और इसी के साजिसकर्ता मण्डल मुर्मू और उसके एक साथी को इस मामले मे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैँ, उन्होने कहा की जहां फूल दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यक्रम पूर्व से ही निर्धारित की गई थी, ठीक उसी के पास जानबूझकर भाजपा द्वारा एक दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसे केवल एक ही उद्देश्य था सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाना, भाजपा के द्वारा यह षड्यंत्र रचा गया था और विगत 10 दिनों से क्षेत्र मे साड़ियां बांटी जा रही थी, यहां तक की इस कार्य के लिए मंडल मुर्मू को एक नई स्कॉर्पियो भी मिली थी , यहां पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में खुद राज्य के शिक्षा मंत्री ने वीर क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मानित किया था, भाजपा यहां एक बड़े षड्यंत्र को अंजाम देने की फिराक में था जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.