इस बैठक मे मंत्री रामदास सोरेन, पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडे, विधायक संजीव सरदार, पूर्व सांसद बैठक मे मौजूद रही, सभी प्रखंडो, पंचायतो के लोग शामिल हुए, संगठन और नगर महानगर पंचायत प्रखंड स्तर पर नगर कमिटी का गठन, कैसे हो मजबूती की तरह जिला मे कमिटी कैसे काम करे, जिसको लेकर इस बैठक मे चर्चा की गईं, जिन्हे भी इसका दाईत्व दिया जाएगा, वे लोग पुरे जिला मे कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसको लेकर रणनीति के तहत काम करेंगे, ताकि जिला के हर एक वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँच सके, साथ ही जिला कमिटी के गठन को लेकर सर्व सममती से राय हुआ कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जो निर्णय लेंगे, सभी को वह निर्णय मान्य होगा,
कमिटी गठन होते ही सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता जिला के सभी जगहों पर जा कर जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे, और उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए काम करेंगे।
