बागबेड़ा बड़ौदा घाट रॉयल कॉलनी निवासी अमित कुमार अपने माँ और पिता के साथ घर पर सो रहे थे तभी बगल के सटे घर से चोर घर पर प्रवेश कर नशे का स्प्रे कर सभी को गहरी नींद में सुला दिए फिर कमरे को लॉक कर आलमीरा में रखे साढ़े 3 लाख के गहने,50 हज़ार नगद व घर मे रखे नए कपड़ो पर हाथ साफ कर चलते बने, सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ इस संबंध में उन्होंने बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जानकारी देते हुए पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वैसे सभी परिवार के सदस्य सुबह जल्दी उठ जाते हैं लेकिन आज सभी की नींद 10:00 बजे के बाद खुली नींद खुलने के बाद उन्होंने पाया कि घर का एक कमरा बंद है पीछे बालकनी से जैसे कमरे के अंदर प्रवेश किये तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं अलमीरा में रखे लगभग साढ़े 3 लाख रुपए के गहने, नगद 50 हज़ार रुपये दो दिनों पहले घर पर हुए छटी के दौरान रिश्तेदारों से मिले नए कपड़े गायब है उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा बगल वाले घर के छत से घर में प्रवेश कर नशे की दवा स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है
दूसरी तरफ पीड़ित परिवार के द्वारा बागबेड़ा थाने को इस संबंध में सूचना दी गई जहां बागबेड़ा पुलिस ने जांच की बात कह कर इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया