झारखण्ड मे इंटर कालेजों को बंद किये जाने से जहां एक तरफ छात्र परेशान हैँ वहीँ सत्र 2024-26 के छात्रों की शिक्षा भी अधर पर लटक गया हैँ,

Spread the love

ऐसे मे छात्र जदयू एवं इंटरमिडियेट छात्र संघर्ष समिति द्वारा जिला शिक्षा विभाग कार्यालय मे तालाबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान भारी संख्या मे छात्र प्रदर्शन करते नजर आये, इन्होने कहा की नई शिक्षा नीति के अनुसार आगामी वर्ष 2026 तक तमाम स्कूलों को इंटर के शिक्षा हेतु अपग्रेड करने का निर्देश जारी किया गया हैँ, ऐसे मे झारखण्ड राज्य सरकार ने पहले से सत्र 2024-26 की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी दूसरे स्कुल कालेजों मे स्थानंतरित करने का आदेश जारी कर दिया गया हैँ, जबकि सत्र 2024-26 के छात्रों का तक़रीबन छह माह की शिक्षा अवधी बाकी हैँ, ऐसे मे उन्हें दूसरे स्कुल कालेजों मे शिफ्ट करना न्याय संगत नहीं हैँ, इन्होने कहा की इस सत्र के तमाम छात्रों को उसी कालेज मे शिक्षा देनी चाहिए जहां उनका नामांकन पूर्व से हुआ हैँ, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के नेता हेमंत पाठक ने बताया की आज प्रदर्शन कर विभाग को इस समस्या से अवगत करवाया गया हैँ आगे अगर इसपर करवाई नहीं तो आगामी दिनों मे बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *