189 दिन बाद जेल से जमानत पर बाहर आए भाजपा नेता अभय सिंह

Spread the love


जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में हिंसा के बाद 10 अप्रैल को जेल गए भाजपा नेता अभय सिंह आखिरकर सोमवार को जेल से जमानत पर बाहर आ गए. जेल के बाहर उसका स्वागत कई भाजपा नेताओं और समर्थकों ने किया. मौके पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ जश्न मनाया गया. जमानत पर बाहर आने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है. सोमवार को सुबह से ही जेल के बाहर समर्थन जुड़ने लगे थे. समर्थकों की भीड़ से करनडीह तक सड़क जाम हो गया था. हालांकि शाम 6 बजे कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह बाहर आए. अभय सिंह पर कदमा में हिंसा भड़काने, जुगसलाई में हुआ पथराव समेत रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था.

झारखंड सरकार हिंदू विरोधी- अभय
जेल से बाहर आने के बाद भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. इनकी उदंडता के कारण ही निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि वे कट सकते है, मर सकते है पर झुक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के इतिहास में हिंदुत्व के लिए सबसे बड़ा घिनौना काम किया गया है. घटना के बाद से आज तक जिला प्रसासन पता नहीं लगा पाई की कदमा में किसने हाईमास्ट लाइट पर मांस का टुकड़ा बांधा था. झारखंड सरकार और मंत्री के इशारे पर इस तरह का घिनौना काम किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *