तमाड़ विधायक विकाश मुंडा के बुंडू आवास पर विधायक के समक्ष मुखिया सहित दर्जनों लोग झामुमो का थामा दामन

Spread the love



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू


तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा के बुंडू आवास पर शनिवार को गभड़ेया पंचायत के मुखिया संदीप उरांव के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने झामुमो का दामन थामा। सभी लोगों को विधायक विकाश मुंडा ने माला पहनाकर झामुमो में ससम्मान शामिल किया। इस मौके पर गभड़ेया पंचायत के मुखिया संदीप उरांव ने कहा कि बीते कई वर्षो से हमारा गाँव विकास की राह में आने को तरस रहा कई पदाधिकारियों तक इस बात को पहुंचाया गया है। हमारे पंचायत में सड़क की दुर्दशा इतनी खराब है कि बरसात में बाइक तो क्या पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक ने इस गाँव को विकसित करने के लिए इसे गोद लिया है। अब हम विधायक के साथ साथ है।

मौके पर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि सभी एक विचार के लोग है किसी दल में रहने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे दल के लोगों से बातचीत ना करें बल्कि वह उनके साथ हमेशा अच्छा संबंध बनाए रखे हैं। और जब आपके सम्बंध अच्छे हैं तो सभी आपके साथ आना चाहते हैं उन्होंने कहा कि उनका किसी भी अन्य दल के साथ संबध हमेशा अच्छा रहा है। और विधायक ने ये भी कहा की बरसात में जो भी काम अधूरा विकास का काम बाकी है वो सब बहुत जल्द पूरा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *