जुगसलाई विधानसभा जमशेदपुर पटमदा मुख्य सड़क दूसरा पालमा महलकोच कlलlकाश 50 वर्षों से जाने वाले सड़क पर गड्ढा कर कर आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया
विमल बैठा के नेतृत्व में एवं बोगतो दा श्याम प्रसाद सिंह धनंजय मुर्मू शुक्र मुनि मुर्मू दिवाकर मुर्मू दिवाकर मुर्मू द्वारा ग्रामीणों के साथ उपायुक्त महोदय को दिया ज्ञापन 5 ग्राम के लोग उपस्थित हुए 50 वर्षों से उसे सड़क पर आना-जाना हो रहा है अचानक से कुछ दबंगों के द्वारा उसे रोड पर गड्ढे कर दिया जाता है जिसके कारण पांच गांव के लोगों को आने-जाने में कई सारी समस्या उत्पन्न हो रही है कुछ दिन पूर्व भी गांव में एक बच्चे की तबीयत खराब थी सड़क नहीं होने के कारण व उन्हें अस्पताल नहीं लेकर आ पाए स्थिति बहुत ही गंभीर है ग्रामीणों द्वारा सीओ साहब वीडियो साहब थाना प्रभारी सभी को इससे अवगत कराया ज्ञापन सोपा परंतु कुछ नहीं हो पाया