इससे पूर्व राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल ने एक्सएलआरआई प्रबंधन के 75 वर्षों के सफर को ऐतिहासिक बताया और कहा यहां के छात्र देश ही नहीं दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है कि टाटा स्टील के सहयोग से दुनिया का बेस्ट मैनेजमेंट संस्थान यहां संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा यहां के छात्र न केवल बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में लीडर की भूमिका में हैं, बल्कि देश को भी लीड कर रहे हैं. उन्होंने संस्थान के प्रोफेसर एवं छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजूद रहे. संस्थान की ओर से राज्यपाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.