चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण चांडिल प्रखंड के झाबरी पंचायत के मंगल सिंह एवं सुकुमार सिंह ओर रुचाप पंचायत के सुमित्रा तंतुबाय के घर ढह गए। लगातार हो रहे जोरदार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को घर ढहने की चिंता सता रही है। आजसू व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदन वर्मा ने प्रशासन से बारिश के कारण हुई छती को आपदा प्रबंधन नियम के तहत परिवारों को मुआवजा देने की मांग किया है। बारिश के कारण घर गिर जाने से परिवारों को रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।