चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण मंगलवार की शाम चांडिल डैम का जलस्तर 181.50 मीटर से बढ़कर 181.65 मीटर पर पहुंच गया। जल स्तर बढ़ने के बाद डैम 13 फाटक में से सात फाटक को खोल दिया गया। शाम चार बजे तक डैम का जलस्तर 181.65 मीटर पर था तथा चार फाटक डेढ़- डेढ़ मीटर तथा तीन फाटक को एक-एक मीटर तक खुले हुए थे। बता दें कि सोमवार को चांडिल डैम का जलस्तर 181.85 मीटर पर पहुंचने के बाद डैम के कुल 13 फाटक में से 10 फाटक को डेढ़- डेढ़ मीटर खोल दिया गया था। मंगलवार की शाम डैम का जलस्तर घटने के बाद विस्थापित गांव में रह रहे परिवारों को जलजमाव से थोड़ी राहत मिला है। सहायक अभियंता राजीव गाड़ी ने बताया डैम की जलस्तर पर विभाग नजर रखे हुए है।