जमशेदपुर
आपको बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड का चयन एक्सप्रेशन ब्लॉक के रूप में हुआ है. जिसे जिले के उपायुक्त ने चुनौती के रूप में लेते हुए तमाम अधिकारियों से संवाद करते हुए दिए गए कुल 39 बिंदुओं पर सभी 19 पंचायतों में काम करने की नसीहत दी है. वीसी के बाद उपायुक्त ने जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमेटी के साथ बैठक की और मुसाबनी प्रखंड को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर खेती किसानी और आर्थिक उन्नति को लेकर अधिकारियों को काम करने की नसीहत दी है. उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री ने अधिकारियों एवं मुसाबनी प्रखंड के लोगों को एक्सप्रेशन प्रखंड के रूप में चयनित होने पर बधाई भी दी. साथ ही सभी की सहभागिता से इसे हर बिंदुओं पर खरा उतारने में सहयोग की अपील की.