ऑल इंडिया आइडियल टीचर एसोसिएशन ने राष्ट्र स्तर पर 22 दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा अभियान 24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चला रही है जिसका शुभारंभ 24 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है ।

Spread the love



इस अवसर पर जहां देश के विभिन्न शहरों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं आज 30 सितंबर को जमशेदपुर में केंद्रीय सचिव खालिद इकबाल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । आइटा के सैक सदस्य खुर्शीद अकरम ने अपने स्वागत भाषण में आइटा का परिचय कराया ‌और इस अभियान की आवश्यकता को बताया । जमशेदपुर इकाई (unit) सचिव नौशाद आलम ने कहा कि आज समाज में शिक्षकों का वकार गिर गया है इस अभियान के द्वारा लोगों को जागरूक करना है। केंद्रीय सचिव खालिद इकबाल ने इस राष्ट्रीय शिक्षा अभियान का परिचय कराते हुए कहा कि
इस अभियान का विषय है लाइटनिंग टीचर्स , नर्चरिंग टैलेंट्स , एंड ट्रांसफॉर्मिंग सोसायटी (Lightening Teachers , Nurturing Talents and Transforming Society)।
आईटा एक राष्ट्रव्यापी पंजीकृत संगठन है जो की शिक्षा और समाज के सकारात्मक बदलाव में अपना योगदान देती रही है। यह अभियान भी इसी प्रयास की एक कड़ी है । उन्होंने कहा कि शिक्षकों का जितना वैचारिक एवं नैतिक विकास होगा और बच्चों में प्रतिभाओं का उतना ही पोषण होगा और समाज का सकारात्मक विकास होगा क्योंकि शिक्षकों और छात्रों के विकास पर ही किसी समाज का विकास निर्भर करता है । अहद आलम ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षकों को अपना ज्ञान हमेशा अद्यतन करते रहना चाहिए और अपने विषय पर अच्छी पकड़ रखनी चाहिए । इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में केंद्रीय सचिव खालिद इकबाल ने जमीन स्तर पर काम करने पर ‌जोर दिया ‌और धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *