जमशेदपुर
सूचना मिलते ही आदित्यपुर एवं कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की करवाई में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टेलर के चालक को धर दबोचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी, गनीमत रही कि समय रहते पहुंची कदमा और आदित्यपुर पुलिस ने भीड़ से चालक को निकाला और किसी तरह मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि आ रहे टेलर ने समान दिशा में जा रहे स्कूटी सवार को रौंद दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार के सर के चिथड़े उड़ गए. जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.