रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने आज विभिन्न गांवों में लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाली पीसीसी और कालीकरण सड़क का किया शिलान्यास। बुंडू प्रखंड के रेलाडीह में पीसीसी पथ , बुंडु सोनाहातु मुख्य पथ से बाघाडीह तक 94 लाख की लागत से 1. 8 किमी , भौंजडीह मोड़ से हेठ कांची तक 1 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क और तुंजु मोड़ से बेड़ाडीह तक बनने वाली पीसीसी सड़क शामिल.हैं। शिलान्यास समारोह में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक रिती रिवाज से जगह जगह पर स्वागत किया । वहीं विधायक विकास मुंडा ने कहा कि चुनाव में किये वायदे को पुरा करने में थोड़ा समय लगा क्योंकि दो साल कोरोना में बीत गया लेकिन अब सरकार उन सभी विकास कार्यों पर फोकस कर रही है ताकि लोगों को मुलभुत सुविधायें मिल जाये।