चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रविवार को सरायकेला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त में अस्पताल का जर्जर भवन, अस्पताल में बेड की स्थिति, प्रसव गृह एवं लैब में जरुरत के अनुसार कीट माइक्रोस्कोपिक मशीन इत्यादि की जानकारी लिया। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा बहुत जल्द चांडिल अस्पताल का रिनोवेशन कराया जाएगा एवं बैड भी उपलब्ध करा दी जाएगी। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने चांडिल के गांगुडीह स्थित सौ बैड का निर्माणाधीन अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त के साथ चांडिल अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एच एस शेखर, अमर प्रामाणिक उपस्थित थे।