लौहनगरी में जुटेंगे देशभर के विख्यात कवि, 16 को राजेन्द्र विद्यालय ऑडिटोरियम में पहली बार होगा ‘अमृतस्रोत’ कवि सम्मेलन की एक अनूठी धारा का आयोजन, गमक एंटरटेनमेंट, नाम्या स्माइल फाउंडेशन एवं नवश्री फाउंडेशन करेगी संयुक्त रुप से आयोजन।

Spread the love

जमशेदपुर। पिछले बीते सालों में हिंदी भाषा अंग्रेजी भाषा के सामने अपना महत्व खोती जा रही है। वो मधुर कविताएं जो हमारे महान कवियों और कवयित्रियों ने लिखीं, जिन्हें पढ़कर हमने अपना बचपन बिताया, जिनमें मानव के अंतर्मन की सभी भावनाएं छिपी हुई होती हैं, आज का युवा ऐसी कविताओं को उतना महत्व नहीं देता जितना वो अन्य मनोरंजक विधाओं को देता है। इस विषय को लेकर गमक एंटरटेनमेंट, नाम्या स्माइल फाउंडेशन और नवश्री फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी भाषा के समर्पण में 16 सितंबर को संध्या 5 बजे, राजेन्द्र विद्यालय के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम “अमृतस्रोत-कवि सम्मेलन की एक अनूठी धारा” अयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर सोमवार को आयोजनकर्ता की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। साकची के कालीमाटी बैंकेव्ट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान गमक एंटरटेनमेंट के शुभम दत्ता, नवश्री फाउंडेशन से रीता मिश्रा एवं समाजसेवी विनीता शाह मौजूद रहे। इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि 16 सितंबर को पहली बार लौहनगरी जमशेदपुर में देश के ख्याति प्राप्त कवि एवं कवयित्रियों का संगम होगा। उन्होंने बताया कि युवाओं के आग्रह पर आ रहे कविगण युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। इन कवियों को सुनकर शहर के युवाओं को नयापन लगेगा और साहित्य में रुचि रखने वाले श्रोताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने शहर के युवाओं से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया। वहीं, इस सम्मेलन में भाग लेने वालों के लिए आयोजनकर्ताओं की ओर से प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है।

वहीं, नवश्री एंटरटेनमेंट के रीता मिश्रा ने बताया कि कवि सम्मेलन में हास्य रस, वीर रस, श्रृंगार रस, करुण रस की कविताओं को सुनकर श्रोताओं को आनंद की अनुभूति होगी। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में ऐसे कार्यक्रम के जरिये युवाओं में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहे ऐसे आयोजन की सफलता के बाद अगले वर्ष से इसे और भव्य रूप में आयोजन करने की तैयारी की जाएगी। उन्होंने जमशेदपुर के साहित्य प्रेमियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने और इसका आनंद लेने की अपील की।

इस कवि सम्मेलन में कविता पाठ करने वाले विख्यात कवियों और कवयित्रियों में डॉ. राजीव राज, श्री शुभम द्विवेदी, श्री राम भदावर, श्रीमती सुषमा झा, श्री मनोज झा, श्री अमृतांशु शर्मा, श्री वैभव पांडे, सुश्री मनु वैशाली, श्री अभिजीत स्वरूप, श्री अमित सिंह शामिल

कवि सम्मेलन को लेकर गमक एंटरटेनमेंट के संस्थापक कार्तिकेय शुक्ला, भावना मिश्रा और केशवी चौधरी काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को हिंदी भाषा सीखने व पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *