
चांडिल। झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान का रांची से जमशेदपुर जाने के क्रम में चांडिल बिस सूत्री सदस्य मेहताब आलम के नेतृत्व में चांडिल गोलचक्कर में माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मेहताब ने कहा झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन हुआ जिसमें जमशेदपुर से आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया एवं हिदायतुल्लाह खान को बधाई दिया।इस मौके पर मेहताब आलम उर्फ डब्लू, शमशेर खान, एमडी मुस्ताक, नवाज, असलम अंसारी, लाली, छोटू, असरफ सहित कई लोग उपस्थित थे।