
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में वाइस प्रेसिडेंट एवं जिला काउंसिल (पूर्वी सिंहभूम) पंकज सिंह, भाजपा परसुडीह मंडल अध्यक्ष प्रदीप चटराज, पंचायत समिति सदस्य रूद्रो मुंडा उपस्थित थे। साथ ही सेकेंड डैन ब्लैक बेल्ट जापान सोनू पांडे डोजो इंस्ट्रक्टर्स समीरन बउरी, रतन धीबर, राहुल बरुआ एवं राजू कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत एवं गणेश वंदना से किया गया। प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ग्रेडिंग टेस्ट पास किया और मेडल प्राप्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय निदेशक सुशील सिंह, विद्यालय सचिव सौरव गिरी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती स्वाति झा, विद्यालय एडमिन के सी भारती, कल्चरल हेड चुनकी कुमारी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।